सूचना

21 April 2024

गया जिला क्रिकेट संघ आप सभी गया के रजिस्टर्ड क्लब एवं रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को सूचित करता है की समर सिटी कप का आयोजन होने जा रहा है जो की T20 फॉर्मेट में यह मैच खेला जाएगा गांधी मैदान स्टेडियम में

समर सिटी का आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार क्रिकेट लीग मै गया जिला से बेहतर से बेहतर खिलाड़ी को चयन करके बीसीएल में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया जाए

समर सिटी कप में जो भी खिलाड़ी टॉप फाइव स्थान पर होंगे उन्हें बीसीएल बिहार क्रिकेट लीग के ट्रायल के लिए गया जिला क्रिकेट संघ भेजने का कार्य करेगा

समर सिटी कप में कुल 8 टीम भाग ले सकेंगे यहां मैच गांधी मैदान स्टेडियम में कलर ड्रेस में खेला जाएगा
चार टीमों का दो ग्रुप बनाया जाएगा और जो भी टीम टॉप 2 पर अपने ग्रुप में क्वालीफाई करेंगी वह आपस में सेमीफाइनल खेलेंगे और ग्रुप चैंपियन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 21000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही साथ ढेर सारे इनाम

समर सिटी कप में वही खिलाड़ी पार्टिसिपेट कर पाएंगे जो की गया जिला क्रिकेट लीग में टॉप 20 बल्लेबाज और टॉप 20 गेंदबाज और साथ में पांच विकेटकीपर under 16 केटेगरी से under-19 की केटेगरी से और सीनियर की केटेगरी से लिया जाएगा

समर सिटी कप का फार्म आप सभी खिलाड़ी गया जिला क्रिकेट संघ के ऑफिस से आकर प्राप्त कर ले फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 2may तक है कलर ड्रेस का जो भी शुल्क निर्धारित किया जाएगा वह सभी खिलाड़ी अपना शुल्क और ड्रेस का साइज ऑफिस में आकर नामांकित करेंगे
15 may से सिटी कप का पहला मैच खेला जाएगा

गया जिला क्रिकेट संघ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top